Site uses cookies to provide basic functionality.

OK
PSALMS
Prev Up Next
Chapter 87
Psal UrduGeoD 87:1  क़ोरह की औलाद का ज़बूर। गीत। उस की बुनियाद मुक़द्दस पहाड़ों पर रखी गई है।
Psal UrduGeoD 87:2  रब सिय्यून के दरवाज़ों को याक़ूब की दीगर आबादियों से कहीं ज़्यादा प्यार करता है।
Psal UrduGeoD 87:3  ऐ अल्लाह के शहर, तेरे बारे में शानदार बातें सुनाई जाती हैं। (सिलाह)
Psal UrduGeoD 87:4  रब फ़रमाता है, “मैं मिसर और बाबल को उन लोगों में शुमार करूँगा जो मुझे जानते हैं।” फिलिस्तिया, सूर और एथोपिया के बारे में भी कहा जाएगा, “इनकी पैदाइश यहीं हुई है।”
Psal UrduGeoD 87:5  लेकिन सिय्यून के बारे में कहा जाएगा, “हर एक बाशिंदा उसमें पैदा हुआ है। अल्लाह तआला ख़ुद उसे क़ायम रखेगा।”
Psal UrduGeoD 87:6  जब रब अक़वाम को किताब में दर्ज करेगा तो वह साथ साथ यह भी लिखेगा, “यह सिय्यून में पैदा हुई हैं।” (सिलाह)
Psal UrduGeoD 87:7  और लोग नाचते हुए गाएँगे, “मेरे तमाम चश्मे तुझमें हैं।”