Site uses cookies to provide basic functionality.

OK
PROVERBS
Prev Up Next
Chapter 2
Prov UrduGeoD 2:1  मेरे बेटे, मेरी बात क़बूल करके मेरे अहकाम अपने दिल में महफ़ूज़ रख।
Prov UrduGeoD 2:2  अपना कान हिकमत पर धर, अपना दिल समझ की तरफ़ मायल कर।
Prov UrduGeoD 2:3  बसीरत के लिए आवाज़ दे, चिल्लाकर समझ माँग।
Prov UrduGeoD 2:4  उसे यों तलाश कर गोया चाँदी हो, उसका यों खोज लगा गोया पोशीदा ख़ज़ाना हो।
Prov UrduGeoD 2:5  अगर तू ऐसा करे तो तुझे रब के ख़ौफ़ की समझ आएगी और अल्लाह का इरफ़ान हासिल होगा।
Prov UrduGeoD 2:6  क्योंकि रब ही हिकमत अता करता, उसी के मुँह से इरफ़ान और समझ निकलती है।
Prov UrduGeoD 2:7  वह सीधी राह पर चलनेवालों को कामयाबी फ़राहम करता और बेइलज़ाम ज़िंदगी गुज़ारनेवालों की ढाल बना रहता है।
Prov UrduGeoD 2:8  क्योंकि वह इनसाफ़ पसंदों की राहों की पहरादारी करता है। जहाँ भी उसके ईमानदार चलते हैं वहाँ वह उनकी हिफ़ाज़त करता है।
Prov UrduGeoD 2:9  तब तुझे रास्ती, इनसाफ़, दियानतदारी और हर अच्छी राह की समझ आएगी।
Prov UrduGeoD 2:10  क्योंकि तेरे दिल में हिकमत दाख़िल हो जाएगी, और इल्मो-इरफ़ान तेरी जान को प्यारा हो जाएगा।
Prov UrduGeoD 2:11  तमीज़ तेरी हिफ़ाज़त और समझ तेरी चौकीदारी करेगी।
Prov UrduGeoD 2:12  हिकमत तुझे ग़लत राह और कजरौ बातें करनेवाले से बचाए रखेगी।
Prov UrduGeoD 2:13  ऐसे लोग सीधी राह को छोड़ देते हैं ताकि तारीक रास्तों पर चलें,
Prov UrduGeoD 2:14  वह बुरी हरकतें करने से ख़ुश हो जाते हैं, ग़लत काम की कजरवी देखकर जशन मनाते हैं।
Prov UrduGeoD 2:15  उनकी राहें टेढ़ी हैं, और वह जहाँ भी चलें आवारा फिरते हैं।
Prov UrduGeoD 2:16  हिकमत तुझे नाजायज़ औरत से छुड़ाती है, उस अजनबी औरत से जो चिकनी-चुपड़ी बातें करती,
Prov UrduGeoD 2:17  जो अपने जीवनसाथी को तर्क करके अपने ख़ुदा का अहद भूल जाती है।
Prov UrduGeoD 2:18  क्योंकि उसके घर में दाख़िल होने का अंजाम मौत, उस की राहों की मनज़िले-मक़सूद पाताल है।
Prov UrduGeoD 2:19  जो भी उसके पास जाए वह वापस नहीं आएगा, वह ज़िंदगीबख़्श राहों पर दुबारा नहीं पहुँचेगा।
Prov UrduGeoD 2:20  चुनाँचे अच्छे लोगों की राह पर चल-फिर, ध्यान दे कि तेरे क़दम रास्तबाज़ों के रास्ते पर रहें।
Prov UrduGeoD 2:21  क्योंकि सीधी राह पर चलनेवाले मुल्क में आबाद होंगे, आख़िरकार बेइलज़ाम ही उसमें बाक़ी रहेंगे।
Prov UrduGeoD 2:22  लेकिन बेदीन मुल्क से मिट जाएंगे, और बेवफ़ाओं को उखाड़कर मुल्क से ख़ारिज कर दिया जाएगा।