Site uses cookies to provide basic functionality.

OK
NUMBERS
Prev Up Next Toggle notes
Chapter 2
Numb UrduGeoD 2:1  रब ने मूसा और हारून से कहा
Numb UrduGeoD 2:2  कि इसराईली अपने ख़ैमे कुछ फ़ासले पर मुलाक़ात के ख़ैमे के इर्दगिर्द लगाएँ। हर एक अपने अपने अलम और अपने अपने आबाई घराने के निशान के साथ ख़ैमाज़न हो।
Numb UrduGeoD 2:3  इन हिदायात के मुताबिक़ मक़दिस के मशरिक़ में यहूदाह का अलम था जिसके इर्दगिर्द तीन दस्ते ख़ैमाज़न थे। पहले, यहूदाह का क़बीला जिसका कमाँडर नहसोन बिन अम्मीनदाब था,
Numb UrduGeoD 2:4  और जिसके लशकर के 74,600 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:5  दूसरे, इशकार का क़बीला जिसका कमाँडर नतनियेल बिन ज़ुग़र था,
Numb UrduGeoD 2:6  और जिसके लशकर के 54,400 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:7  तीसरे, ज़बूलून का क़बीला जिसका कमाँडर इलियाब बिन हेलोन था
Numb UrduGeoD 2:8  और जिसके लशकर के 57,400 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:9  तीनों क़बीलों के फ़ौजियों की कुल तादाद 1,86,400 थी। रवाना होते वक़्त यह आगे चलते थे।
Numb UrduGeoD 2:10  मक़दिस के जुनूब में रूबिन का अलम था जिसके इर्दगिर्द तीन दस्ते ख़ैमाज़न थे। पहले, रूबिन का क़बीला जिसका कमाँडर इलीसूर बिन शदियूर था,
Numb UrduGeoD 2:11  और जिसके 46,500 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:12  दूसरे, शमौन का क़बीला जिसका कमाँडर सलूमियेल बिन सूरीशद्दी था,
Numb UrduGeoD 2:13  और जिसके 59,300 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:14  तीसरे, जद का क़बीला जिसका कमाँडर इलियासफ़ बिन दऊएल था,
Numb UrduGeoD 2:15  और जिसके 45,650 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:16  तीनों क़बीलों के फ़ौजियों की कुल तादाद 1,51,450 थी। रवाना होते वक़्त यह मशरिक़ी क़बीलों के पीछे चलते थे।
Numb UrduGeoD 2:17  इन जुनूबी क़बीलों के बाद लावी मुलाक़ात का ख़ैमा उठाकर क़बीलों के ऐन बीच में चलते थे। क़बीले उस तरतीब से रवाना होते थे जिस तरतीब से वह अपने ख़ैमे लगाते थे। हर क़बीला अपने अलम के पीछे चलता था।
Numb UrduGeoD 2:18  मक़दिस के मग़रिब में इफ़राईम का अलम था जिसके इर्दगिर्द तीन दस्ते ख़ैमाज़न थे। पहले, इफ़राईम का क़बीला जिसका कमाँडर इलीसमा बिन अम्मीहूद था,
Numb UrduGeoD 2:19  और जिसके 40,500 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:20  दूसरे, मनस्सी का क़बीला जिसका कमाँडर जमलियेल बिन फ़दाहसूर था,
Numb UrduGeoD 2:21  और जिसके 32,200 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:22  तीसरे, बिनयमीन का क़बीला जिसका कमाँडर अबिदान बिन जिदौनी था,
Numb UrduGeoD 2:23  और जिसके 35,400 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:24  तीनों क़बीलों के फ़ौजियों की कुल तादाद 1,08,100 थी। रवाना होते वक़्त यह जुनूबी क़बीलों के पीछे चलते थे।
Numb UrduGeoD 2:25  मक़दिस के शिमाल में दान का अलम था जिसके इर्दगिर्द तीन दस्ते ख़ैमाज़न थे। पहले, दान का क़बीला जिसका कमाँडर अख़ियज़र बिन अम्मीशद्दी था,
Numb UrduGeoD 2:26  और जिसके 62,700 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:27  दूसरे, आशर का क़बीला जिसका कमाँडर फ़जियेल बिन अकरान था,
Numb UrduGeoD 2:28  और जिसके 41,500 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:29  तीसरे, नफ़ताली का क़बीला जिसका कमाँडर अख़ीरा बिन एनान था,
Numb UrduGeoD 2:30  और जिसके 53,400 फ़ौजी थे।
Numb UrduGeoD 2:31  तीनों क़बीलों की कुल तादाद 1,57,600 थी। वह आख़िर में अपना अलम उठाकर रवाना होते थे।
Numb UrduGeoD 2:32  पूरी ख़ैमागाह के फ़ौजियों की कुल तादाद 6,03,550 थी।
Numb UrduGeoD 2:33  सिर्फ़ लावी इस तादाद में शामिल नहीं थे, क्योंकि रब ने मूसा को हुक्म दिया था कि उनकी भरती न की जाए।
Numb UrduGeoD 2:34  यों इसराईलियों ने सब कुछ उन हिदायात के मुताबिक़ किया जो रब ने मूसा को दी थीं। उनके मुताबिक़ ही वह अपने झंडों के इर्दगिर्द अपने ख़ैमे लगाते थे और उनके मुताबिक़ ही अपने कुंबों और आबाई घरानों के साथ रवाना होते थे।